काफिरों के मुसलमानों के साथ सजदा करने की
खबर जब हबशा में मुसलमानों को इस तरह मिली कि सारे मक्का वाले मुसलमान हो
गए हैं तो वह लोग बहुत खुश हुए और मक्का की तरफ वापस हो गए , लेकिन जब मक्का
के करीब पहुंचे तो उनको सही बात का पता चला कि उन लोगों के मुसलमान होने की
खबर बे बुनियाद थी तो उन में से कुछ लोग हबशा वापस चले गए और कुछ लोग ख़ुफ़िया तौर
पर मक्का में दाखिल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें