गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

हबशा की तरफ दूसरी बार हिजरत



कुरैश वालों से जो सुस्ती और नादानी हुई थी जिस की वजह से वोह मुसलमानों के साथ सजदे में चले गए थे  और मुसलमान उन से बच  कर हबशा चले गए थे और वहाँ पर वोह हंसी ख़ुशी तथा आज़ादी के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे थेउस से उनका ग़ुस्सा  सातवें आसमान पर था, इसलिए इन लोगों ने मुसलमानों को और ज़्यादा सख्ती के साथ सताना और उन्हें तकलीफें देना आरंभ कर दिया  ,इन हालात को देखते हुए अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने मुसलमानों को दोबारा  हबशा की तरफ हिजरत  करने की इजाज़त देदी,अतः18 औरतें तथा 82 या 83 मर्द हिजरत के लिए निकले  ,और यह सब लोग काफिरों से बचते हुए हबशा पहुँच गए .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें