मुसलमानों के हबशा की जानिब हिजरत करने के दो
महीने बाद नबूवत के पांचवे वर्ष रमजान के महीने में एक दिन अल्लाह के रसूल
सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम मस्जिदे हराम की तरफ निकले, उस समय काबा के
इर्द गिर्द कुरैश के बड़े बड़े लोग और उनके सरदार बैठे हुए थे, आप ने जा कर उनके
पास अचानक सुरह नज्म की तिलावत शुरू कर दी, कुरैश के लोग इस
से पहले ऐसा रोबदार और दिलों पर असर करने वाला कलाम नहीं सूना था ,इस कलाम का इन पर ऐसा दहशत छाया कि मबहूत होकर खामोशी के साथ सुनते रहे
और जब आप इस सुरह के आखरी भाग की तिलावत करके सजदे में गए वोह लोग भी अपने ऊपर
काबू न रख सके और मुसलमानों के साथ सजदे में चले गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें