मंगलवार, 22 जून 2010

सीने की सर्जरी

हलीमा सादिया के घर में आप लग भग चार वर्षों तक रहे इस बीच एक ऐसी घटना घटी जिस ने हलीमा तथा उनके परिवार को डरा दिया , और वो घटना है आप के सीने को चीर कर शैतान के हिस्से का निकाला जाना , अनस बिन मालिक रज़ियल्लाहो अन्हो ने इस घटने का वर्णन संछेप में कुछ इस तरह किया है : आप कुछ लड़कों के साथ खेल रहे थे कि जिबराईल अलैहिस्सलाम आप के पास आए तथा आप को ज़मीन पर डाल कर आप के पेट को चीर दिया , उस में से आप का दिल निकाला , फिर उस में से एक टुकड़ा निकाला ,और आप से कहा कि : यह आप के अंदर शैतान का हिस्सा था. फिर आप के दिल को सोने की थाली में ज़मज़म के पानी से धोया, फिर उसे साफ करके उसी स्थान पर लौटा दिया
लड़के दौड़ते हुए आप की रेज़ाई माँ ( हलीमा ) के पास आए और कहने लगे : मुहम्मद की हत्या कर दी गयी , लोग जब आप के पास पहुँचे तो आप का रंग बदला हुआ था . अनस कहते हैं कि : मैंआप की छाती में चीर का निशान देखता था इस घटना ने हलीमा को इतना भयभीत कर दिया कि वो तुरंत आप को लेकर आप की माता के पास चली गयीं तथा उनको उनका लाडला सौंप दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें