जब आप का जन्म हुआ तो उम्मेअयमन जो आप के पिता अब्दुल्लाह की नौकरानी थीं उन्हों ने आप की देख भाल तथा पर्वरिश की , जब आप बड़े हुए तो आप ने उनको आज़ाद कर दिया और उनका विवाह अपने चहेते आज़ाद किय हुए गुलाम जैद पुत्र हरसा से कर दी जिन से ओसामा पैदा हुए
आप की माता के बाद जिस औरत ने सब से पहले आप को दूध पिलाया उनका नाम सोअयबा है जो आप के चाचा अबुलहब की लोंड़ी थी उस समय उनका पुत्र भी दूध पी रहा था जिसका नाम मसरूह था , इस से पश्चात सोअयबा आप के चाचा हमज़ा को भी दूध पीला चुकी थी , तथा आप के बाद अबुसलमा पुत्र अब्दुल असद मखज़ूमी को भी दूध पिलाया , इस तरह इस्लामी क़ानून के मुताबिक़ यह तीनों आप के रेज़ाई (दूध शरीक ) भाई हुए
यह अबुलहब की वहीं लोंड़ी है जिसको उसने आप के जन्म के समय खुशी से आज़ाद कर दिया था लेकिन बाद में जब आप ने इस्लाम का प्रचार आरंभ किया तो सब से बड़ा दुश्मन बन गया तथा आप को तरह तरह से सताने तथा तकलीफ़ देने लगा
good information.
जवाब देंहटाएं