शनिवार, 12 दिसंबर 2009

अरब की स्थिति

मुहम्मद सल्लल्लाहोअलैहेवसल्लम के जन्म के समय पूरी दुनिया और खास तौर से अरब जीवन के हर भाग में अतिपिछडा हुआ था ! यहाँ पर अरब की स्थिति का वर्णन अनिवार्य है, ताकि विश्व को आप की ज़रुरत को समझने में आसानी हो, और यह भी समझने में आसानी हो कि अरब में आप का पैदा होना विश्व के लिए कितना फायदामंद रहा ! इस सन्दर्भ में हम निम्न में उस समय में अरब की विभिन्न छेत्रों एवं वर्गों में आर्थिक , समाजिक ,राजनैतिक एवं धार्मिक स्थिति का वर्णन सारांश में कर रहे है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें