अरब समाज में बुत परस्ती आम थी उनमें सितारों की पूजा भी की जाती थी दक्षिणी भाग के अरब क़बाईल सालुसे मुक़द्दस ( Holy Trinity ) पर यकीन रखते थे जो चन्द्रमा , सूर्य एवं जोहरा से मिलकर बनते थे
फिर जब अल्लाह ने अपने दूत इस्लामाईल अलैहिस्सलाम को नबी बना कर भेजा तो वोह केवल एक अल्लाह की पूजा करने लगे और एक ज़माने तक इसी धर्म पर कायम रहे एवं कई सदियों के बाद दोबारा बुत परस्ती उन में लौट आई और यह फिर से बुत परस्त बन गए इस्माईल अलैहिस्सलाम की औलाद में मुद्रका के पुत्र होजैल और उस के बेटों ने सब से पहले बुत बनाया और उसे यंबो नमी शहर में रखा इस बुत का नाम सुवा था इसी तरह दुमातुल्जन्दल नमी देश में वाब्र के बेटे कल्ब ने वुद्द नमी बुत बनाया इसी तरह तै नामी कबीले में यगुस और यमन के हमदान नामी इलाके में यऊक तथा हमीर में नसर नामी बुत बनाया गया
इसी तरह तमीम , ओमान बहरेन एवं कुछ अरब क़बीलों में मजुसिअत ( अग्नि पूजा करने वाले) फैली हुई थी इनका अकीदा था कि संसार को दो शक्ति(किरण तथा अंधकार या पुण्य तथा पाप ) मिलकर चलाती है
इनके अलावा यमन तथा हिजाज़ में यहुदिअत एवं ईसाइयत भी पहली हुई थी और कुछ भागों में तो इनका बर्चस्व कायम था
अल्लाह के रसूल (दूत)मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की जीवनी पढिये
शनिवार, 12 दिसंबर 2009
अरबों की अच्छी और बुरी आदतें
अच्छी आदतें : अरबों के अन्दर ढेर सारी अच्छी आदतें थीं जिन पर उन्हें गर्व था उनकी उन उच्छी आदतों में से कुछ निम्न हैं :
१ - सखावत एवं फैयाजी में यह बहुत मशहूर थे सूखे और क़हत्साली के दिनों में भी मेहमानों के लिए अपनी सवारी का ऊंट ज़बह कर दिया करते थे
२ - दियत ( क़त्ल के बदले में तय्शुदः रकम अदा करके बदले में क़त्ल किया जाने से बचना ) की बड़ी बड़ी रकमों एवं दूसरो के कर्जों का बोझ उठाते
३ - बेसहारों और परीशां हालों की मदद करते
४ - कमजोरों की हिमायत करते
५ - ताक़त और कुदरत रखते हुए बदला नहीं लेते
६ - सत्यता एवं अमानत का बहुत ज्यादा ख्याल रखते
७ - जिल्लत और रुसवाई को बर्दाश्त नहीं करते
इनके अलावा भी इनके अंदर बहुत सारी अच्छी आदतें थीं
बुरी आदतें
१ - बदकारी
: अरब समाज में पराई महिलाओं के साथ बदकारी(जिनाकारी ) एक आम बात थी अक्सर अरब इस पाप की तरफ अपनी निस्बत करने में कोई आर और शर्म महसूस नहीं करते थे यह बुराई आम तौर पर लोंडियों में ज्यादा पाई जाती थी
वहीं पे बहुत सारे अरब के शरीफ व्यक्तियों के नज़दीक स्त्री का बहुत ऊँचा स्थान था एवं इन में औरतों के पर्ति काफी श्रद्धा पाई जाती थी ऐसे घरानों में औरतें स्वयं अपना वर चुनती थीं एवं ससुराल में अभद्र व्यवहार पर उन्हें छोड़ कर माइके चली जाती थीं यह अपनी औरतों की हिफाज़त के लिए अपनी जान तक लड़ा देते थे उनको लड़ाईयों में ले जाते ताकि उनका हौसला बढाएं
२- लड़कियों को जिंदा ज़मीन में गाड देना : यह बुराई अरब में आम थी क्योंकि लड़की का पैदा होना इनके यहाँ आर और शर्म की बात थी उनकी पैदाइश पर मुंह छुपाते फिरते थे एवं इन्हें जिंदा ज़मीन में गाड देते थे ,अल्लाह ताआला इनकी हालात का वर्णन करते हुए कहता है : " जब इनको बेटी के ( जन्म ) की खुशखबरी (सुसमाचार) दी जाती है तो इनका चेहरा काला पड़ जाता है अतः वोह ग़म से निढाल हो जाता है इस बुरी खबर कि वजह से लोगों से छुपा फिरता है सोचता है कि क्या उसको जिल्लत ( अपमान ) के साथ रखे अथवा उसे मिट्टी में गाड दे " (कुरआन मजीद सुरः नहल /58 - 59)
इनके इस घिनावने कार्य की सजा अल्लाह तआला उनको कियामत के दिन ज़रूर देगा फरमाता है :" जब जिंदा ज़मीन में गाड दी गई लड़कियों से(कियामत के दिन ) पूछेगा कि तुन्हें किस पाप के बदले मार डाला गया " (सुरः तक्वीर ८ – 9 )
३ - शराब : शराब उनकी घुट्ठी में पड़ी थी कुछ जनों को छोड़ सभी इस बुराई में लिप्त थे
४ - विवाह के लिए कोई हद नहीं थी जितनी औरतों से चाहते शादी कर लेते यहाँ तक कि इसलाम ने आकर इसे चार में महदूद कर दिया
५ - कोई आदमी दो सगी बहनों से विवाह कर के एक साथ दोनों को रखता
६ - अगर कोई आदमी अपनी पत्नी को तलाक दे देता या या वोह आदमी मर जाता तो उसका बेटा उस से शादी कर लेता
७ - कभी दस आदमियों से कम लोग एक स्त्री से सम्भोग करते और जब बच्चा पैदा होता तो वोह औरत अपनी सोंच के मुताबिक जिसे चाहती उसका पिता ठहराती
८ - कभी ऐसा होता कि मर्द अपनी पत्नी को माहवारी से निकलने के बाद किसी ऐसे आदमी के पास सम्भोग के लिए भेजता जो बहादुरी एवं अच्छाई में मशहूर होता ताकि बच्चा उसी जैसा पैदा हो
९ - कभी ऐसा भी होता कि दो मर्द सम्भोग के लिए अपनी पत्नियाँ बदल लेते
१ - सखावत एवं फैयाजी में यह बहुत मशहूर थे सूखे और क़हत्साली के दिनों में भी मेहमानों के लिए अपनी सवारी का ऊंट ज़बह कर दिया करते थे
२ - दियत ( क़त्ल के बदले में तय्शुदः रकम अदा करके बदले में क़त्ल किया जाने से बचना ) की बड़ी बड़ी रकमों एवं दूसरो के कर्जों का बोझ उठाते
३ - बेसहारों और परीशां हालों की मदद करते
४ - कमजोरों की हिमायत करते
५ - ताक़त और कुदरत रखते हुए बदला नहीं लेते
६ - सत्यता एवं अमानत का बहुत ज्यादा ख्याल रखते
७ - जिल्लत और रुसवाई को बर्दाश्त नहीं करते
इनके अलावा भी इनके अंदर बहुत सारी अच्छी आदतें थीं
बुरी आदतें
१ - बदकारी
: अरब समाज में पराई महिलाओं के साथ बदकारी(जिनाकारी ) एक आम बात थी अक्सर अरब इस पाप की तरफ अपनी निस्बत करने में कोई आर और शर्म महसूस नहीं करते थे यह बुराई आम तौर पर लोंडियों में ज्यादा पाई जाती थी
वहीं पे बहुत सारे अरब के शरीफ व्यक्तियों के नज़दीक स्त्री का बहुत ऊँचा स्थान था एवं इन में औरतों के पर्ति काफी श्रद्धा पाई जाती थी ऐसे घरानों में औरतें स्वयं अपना वर चुनती थीं एवं ससुराल में अभद्र व्यवहार पर उन्हें छोड़ कर माइके चली जाती थीं यह अपनी औरतों की हिफाज़त के लिए अपनी जान तक लड़ा देते थे उनको लड़ाईयों में ले जाते ताकि उनका हौसला बढाएं
२- लड़कियों को जिंदा ज़मीन में गाड देना : यह बुराई अरब में आम थी क्योंकि लड़की का पैदा होना इनके यहाँ आर और शर्म की बात थी उनकी पैदाइश पर मुंह छुपाते फिरते थे एवं इन्हें जिंदा ज़मीन में गाड देते थे ,अल्लाह ताआला इनकी हालात का वर्णन करते हुए कहता है : " जब इनको बेटी के ( जन्म ) की खुशखबरी (सुसमाचार) दी जाती है तो इनका चेहरा काला पड़ जाता है अतः वोह ग़म से निढाल हो जाता है इस बुरी खबर कि वजह से लोगों से छुपा फिरता है सोचता है कि क्या उसको जिल्लत ( अपमान ) के साथ रखे अथवा उसे मिट्टी में गाड दे " (कुरआन मजीद सुरः नहल /58 - 59)
इनके इस घिनावने कार्य की सजा अल्लाह तआला उनको कियामत के दिन ज़रूर देगा फरमाता है :" जब जिंदा ज़मीन में गाड दी गई लड़कियों से(कियामत के दिन ) पूछेगा कि तुन्हें किस पाप के बदले मार डाला गया " (सुरः तक्वीर ८ – 9 )
३ - शराब : शराब उनकी घुट्ठी में पड़ी थी कुछ जनों को छोड़ सभी इस बुराई में लिप्त थे
४ - विवाह के लिए कोई हद नहीं थी जितनी औरतों से चाहते शादी कर लेते यहाँ तक कि इसलाम ने आकर इसे चार में महदूद कर दिया
५ - कोई आदमी दो सगी बहनों से विवाह कर के एक साथ दोनों को रखता
६ - अगर कोई आदमी अपनी पत्नी को तलाक दे देता या या वोह आदमी मर जाता तो उसका बेटा उस से शादी कर लेता
७ - कभी दस आदमियों से कम लोग एक स्त्री से सम्भोग करते और जब बच्चा पैदा होता तो वोह औरत अपनी सोंच के मुताबिक जिसे चाहती उसका पिता ठहराती
८ - कभी ऐसा होता कि मर्द अपनी पत्नी को माहवारी से निकलने के बाद किसी ऐसे आदमी के पास सम्भोग के लिए भेजता जो बहादुरी एवं अच्छाई में मशहूर होता ताकि बच्चा उसी जैसा पैदा हो
९ - कभी ऐसा भी होता कि दो मर्द सम्भोग के लिए अपनी पत्नियाँ बदल लेते
सामाजिक स्थिति
अरब समाज पुर्णतः तिन भागों में बंटा हुआ था
प्रथम : यह वोह लोग थे जो कबीले के असल पुत्र होते थे एवं कबीले की एक आवाज़ पे मैदान में कूद पड़ते थे
दितिए : कबीले के आजाद किए हुए लोग जिन्हें मवाली कहा जाता था इनके अधिकार भी कबीले के सदस्यों की तरह हुआ करते थे
तृतिय : गुलामों का वर्ग उस समय के क़बाईली समाज में ऐसे लोगों की खासी तादाद हुआ करती थी , ये बहुत से मानव अधिकारों से वंचित हुआ करते थे एवं अपने अकावों और मालिकों की तरफ से बहुत सारी ज़िम्मादारिओं के बोझ तले दबे होते थे यही गुलाम वोह छोटे काम भी किया करते थे जिनको करना अरब अपने लिए शर्म की बात समझते थे जैसे : ऊंट बकरिओं की चरवाही , लोहार ,बढ़ई एवं पछ्नी लगाने का काम
प्रथम : यह वोह लोग थे जो कबीले के असल पुत्र होते थे एवं कबीले की एक आवाज़ पे मैदान में कूद पड़ते थे
दितिए : कबीले के आजाद किए हुए लोग जिन्हें मवाली कहा जाता था इनके अधिकार भी कबीले के सदस्यों की तरह हुआ करते थे
तृतिय : गुलामों का वर्ग उस समय के क़बाईली समाज में ऐसे लोगों की खासी तादाद हुआ करती थी , ये बहुत से मानव अधिकारों से वंचित हुआ करते थे एवं अपने अकावों और मालिकों की तरफ से बहुत सारी ज़िम्मादारिओं के बोझ तले दबे होते थे यही गुलाम वोह छोटे काम भी किया करते थे जिनको करना अरब अपने लिए शर्म की बात समझते थे जैसे : ऊंट बकरिओं की चरवाही , लोहार ,बढ़ई एवं पछ्नी लगाने का काम
राजनैतिक स्थिति
मुहम्मद सल्लल्लाहोअलैहेवसल्लम के जन्म के समय अरब दीप में दो तरह की हुकूमतें हुआ करती थीं
प्रथम : वोह महाराजा जिन की बाजाप्ता ताजपोशी होती थी लेकिन राजनीती में इनका कुछ ज्यादा अमल दखल नहीं हुआ करता था , इन महाराजाओं में मशहूर हीरा , सिरिया तथा हेजाज़ के बादशाह हैं
दित्तिए : क़बीलों के सरदार या मुखिया जिनकी एक खास राजनैतिक स्थिति हुआ करती थी एवं उन्हीं का हुक्म चला करता था पूरा समाज आका और गुलाम दो वर्गों में बँटा हुआ था कोई ऐसी हुकमत या शक्ति नहीं थी जो कमज़ोर वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ सके एवं उनको ऊँचे वर्ग के लोगों के ज़ुल्म एवं अधिकार हनन से बचा सके
इलाके की राजनीती में मक्का की एक खास हैसियत थी चूँकि मक्का हिजाज़ का एक अतिमहत्त्वपूर्ण शहर था इसलिए इलाके की राजनितिक करारदादों में इसका योगदान महत्वपूर्ण हुआ करता था दारुन्नादवा नामी सभागार जो इनका पार्लियामेन्ट था में इकठा होकर यह अपने राजनैतिक ,धार्मिक एवं आर्थिक फैसले लिया करते थे इस सभा में चालीस वर्ष से कम आयु का व्यक्ति दाखिल नहीं हो सकता था इस सभा के सदस्यों का चुनाव उनकी दौलत एवं पूर्व की सेवाओं के आधार पर होता था, बहुत से अरब कुरैश के सरदारों को सिरिया और फारस के राजाओं से बेहतर एवं बालातर समझते थे यहाँ यह बता देना महत्वपूर्ण है की अरब हमेशा स्वतंत्र रहे हैं और कभी किसी बाहरी हुकूमत का कब्जा इन के उपर नहीं हुआ है
प्रथम : वोह महाराजा जिन की बाजाप्ता ताजपोशी होती थी लेकिन राजनीती में इनका कुछ ज्यादा अमल दखल नहीं हुआ करता था , इन महाराजाओं में मशहूर हीरा , सिरिया तथा हेजाज़ के बादशाह हैं
दित्तिए : क़बीलों के सरदार या मुखिया जिनकी एक खास राजनैतिक स्थिति हुआ करती थी एवं उन्हीं का हुक्म चला करता था पूरा समाज आका और गुलाम दो वर्गों में बँटा हुआ था कोई ऐसी हुकमत या शक्ति नहीं थी जो कमज़ोर वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ सके एवं उनको ऊँचे वर्ग के लोगों के ज़ुल्म एवं अधिकार हनन से बचा सके
इलाके की राजनीती में मक्का की एक खास हैसियत थी चूँकि मक्का हिजाज़ का एक अतिमहत्त्वपूर्ण शहर था इसलिए इलाके की राजनितिक करारदादों में इसका योगदान महत्वपूर्ण हुआ करता था दारुन्नादवा नामी सभागार जो इनका पार्लियामेन्ट था में इकठा होकर यह अपने राजनैतिक ,धार्मिक एवं आर्थिक फैसले लिया करते थे इस सभा में चालीस वर्ष से कम आयु का व्यक्ति दाखिल नहीं हो सकता था इस सभा के सदस्यों का चुनाव उनकी दौलत एवं पूर्व की सेवाओं के आधार पर होता था, बहुत से अरब कुरैश के सरदारों को सिरिया और फारस के राजाओं से बेहतर एवं बालातर समझते थे यहाँ यह बता देना महत्वपूर्ण है की अरब हमेशा स्वतंत्र रहे हैं और कभी किसी बाहरी हुकूमत का कब्जा इन के उपर नहीं हुआ है
अरब कि आर्थिक स्थिति
व्यापार अरब के जीवन का एक मज़बूत आधार था जिस से वह अपने जीवन कि ज़रूरतों को पूर्ण किया करते, थे लेकिन पुरे दीप में शांति के आभाव में व्यापार को तरक्की देना एक मुश्किल काम था, अलबत्ता हराम महीनों में यह अपने व्यापार में लग जाते थे जिन में उनके यहाँ लडाई एवं लूटपाट निषेध था, इन्हीं महीनों में इनका मशहूर बाज़ार ओकाज़ , जील्माजाज़ एवं मेजन्नाह लगता था
उद्योग में भी यह दोसरी कौमों से अति पिछडे हुए थे हीरा, सिरिया एवं येमन के कुछ भागों में बुनकारी और रंगरेजी आम थी खेती एवं मवेशिपालन इनका असल काम था जिनसे इनका जीवन व्यतीत होता था, वरन आम तौर पर इनका जीवन ग़रीबी एवं मुहताजी में ही व्यतीत होता था
उद्योग में भी यह दोसरी कौमों से अति पिछडे हुए थे हीरा, सिरिया एवं येमन के कुछ भागों में बुनकारी और रंगरेजी आम थी खेती एवं मवेशिपालन इनका असल काम था जिनसे इनका जीवन व्यतीत होता था, वरन आम तौर पर इनका जीवन ग़रीबी एवं मुहताजी में ही व्यतीत होता था
अरब की स्थिति
मुहम्मद सल्लल्लाहोअलैहेवसल्लम के जन्म के समय पूरी दुनिया और खास तौर से अरब जीवन के हर भाग में अतिपिछडा हुआ था ! यहाँ पर अरब की स्थिति का वर्णन अनिवार्य है, ताकि विश्व को आप की ज़रुरत को समझने में आसानी हो, और यह भी समझने में आसानी हो कि अरब में आप का पैदा होना विश्व के लिए कितना फायदामंद रहा ! इस सन्दर्भ में हम निम्न में उस समय में अरब की विभिन्न छेत्रों एवं वर्गों में आर्थिक , समाजिक ,राजनैतिक एवं धार्मिक स्थिति का वर्णन सारांश में कर रहे है
सदस्यता लें
संदेश (Atom)