खदीजा रज़ियल्लाहो अन्हा से आप सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की जो औलाद पैदा हुई उन के नाम निम्न हैं : क़ासिम फिर ज़ैनब फिर रोक़ैया फिर उम्मे कुलसूम फिर फ़ातिमा फिर अब्दुल्लाह इन्हीं का उप नाम तैयब व ताहिर था
आप सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के सारे पुत्र बचपन में ही गुज़र गये तथा पुत्रियाँ नबुवत का ज़माना पाईं और इस्लाम लाईं तथा हिजरत(आप्रवासन) किया फ़ातिमा रज़ियल्लाहो अन्हा के अलावा आप की सारी बेटियों का देहांत आप के जीवन में ही हो गया फ़ातिमा रज़ियल्लाहो अन्हा आप सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के देहांत के बाद छः महीने तक जीवित रहीं
बहुत अच्छी कोशिश है. आइन्दा थोड़ा और मुफस्सिल लिखें ताकि पढने वालों को ज़्यादा से ज़्यादा फैज़ पहुंचे.
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग को तन्कीदी निगाह से देखकर कमेन्ट से नवाज़ें.
http://haqnama.blogspot.com/