आप के चाचा अबू तालिब आप के पिता के असली भाई थे, आपके दादा ने मरते समय आप को उनके सुपुर्द कर दिया, आप उन्हीं के पास पले बढ़े तथा जवान हुए, अबू तालिब ने भतीजे का पूरा ध्यान रखा , आप को अपनी संतान के साथ मिला लिया , आप को खूब आदर सम्मान दिया , अपने बच्चों से ज़्यादा प्यार किया , आठ (8) वर्ष कि आयु से लेकर एक्यावन (५१) वर्ष कि आयु तक लगभग (४३) साल आप अपने इस द्या लु चाचा के पास रहे , उन्होंने हर मुश्किल घड़ी में आप का साथ दिया . अबूतालिब थोड़े कम पैसे वाले थे लेकिन अल्लाह ने उसी में बरकत दी थी, यहाँ तक कि एक आदमी के खाने में समस्त परिवार भोजन कर लेता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें