शनिवार, 31 जुलाई 2010

फेजार की लड़ाई

आप की आयु बीस वर्ष के क़रीब थी तो क़ुरैश व केनाना तथा कैस ईलान के बीच सूक़े ओकाज़ (ओकाज़ नामी बाज़ार) में यूद्ध छिड़ गयी, यूद्ध बहुत ही भयंकर अंदाज़ में हुई तथा दोनों तरफ के बहुत सारे लोग मारे गये इस यूद्ध में अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने भी भाग लिया था आप तीर उठा उठा के अपने चाचा लोगों को दिया करते थे फिर दोनों पक्षो ने जंग बंदी का ऐलान किया तथा उनके बीच सुलह हो गयी एवम् आपसी कलह तथा शत्रुता को ख़तम करके एक हो गए
इस यूद्ध का नाम फेजार इसलिए पड़ा कि इस यूद्ध के ज़रिए इन लोगों ने हरमे मक्का तथा पवित्र महीने की पवित्रता का उल्लंघन किया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें