जब तक अबु तालिब जीवित रहे क़ुरैश के बदमाशों को आप सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम को
सताने में संकोच होता था, लेकिन आबू तालिब
की मौत के बाद वो लोग आप की शान में बहुत ज़्यादा गुस्ताख़ हो गए, और आप को तरह तरह से
सताने और तकलीफ देने लगे,यहाँ तक कि क़ुरैश के एक नादान आदमी ने आप
के ऊपर मिट्टी डाल दी ,आप घर आए तो आप की एक बेटी आप के चेहरे से
रोते हुए मिट्टी झाड़ने लगी तो आप ने कहा :
बेटी मत रो अल्लाह ताआला तुम्हारे बाप की सुरक्षा करने वाला है। फिर आप ने कहा :
क़ुरैश ने अबुतालिब की मृत्यु से पहले मेरे साथ कभी कोई बड़ी बदसलूकी नहीं की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें