खदीजा रज़ीअल्लाहो अन्हा की वफ़ात के एक माह
बाद शव्वाल के महीने में आप ने सौदा रज़ीअल्लाहो अन्हा से विवाह किया जो ज़मआ की बेटी
थीं.आप से पहले उनकी शादी चचाज़ाद सकरान बिन अम्र
रज़ीअल्लाहो अन्हो से हुई थी , यह दोनों पहले इस्लाम लाने वालों में से थे और हब्शा की तरफ
हिजरत किये थे फिर दोनों हब्शा से मक्का वापस आये जहाँ सकरान का देहांत हो गया फिर
जब इनकी इद्दत गुज़र गई तो अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से निकाह हुआ, आखिर में इन्हों ने अपनी बारी को आयशा रज़ीअल्लाहो
अन्हा को दे दिया था।
सौदा रज़ीअल्लाहो अन्हा से शादी के एक वर्ष
बाद शव्वाल के महीने में ही मक्का के अंदर आप ने आयशा रज़ीअल्लाहो अन्हा से निकाह किया
उस समय उनकी उम्र छह साल की थी लेकिन आप की
बिदाई एक साल के बाद मदीने में हुई। यह आप सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की सब से महबूब
पत्नी थीं और उम्मत की सब से समझदार औरत थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें