मक्का में आप का जन्म अरबी तारीख की नौ रबिउल अव्वल को सोमवार के दिन सुबह के समय हुआ जो की अँग्रेज़ी तारीख का २० या २२ अप्रेल सन ५७१ ईस्वी बनता है लोगों में बारह रबीउल अव्वल मशहूर है लेकिन अध्ययन के पश्चात ९ रबीउल अव्वल ही सही मालूम होता हॅ जिसे बड़े बड़े अध्ययन कर्ताओं ने बयान किया है जिन में अल्लामा शिबली नोमानी , अल्ल्लामा सलमान मंसूरपुरी , एवम् मौलाना सफिउर रहमान मोबारकपुरी आदि क़ाबिले ज़िक्र है
जब आप का जन्म हुआ तो आप की माता के जिस्म से एक नूर निकला जिस ने शाम नामी मुल्क के महलों को रौशन कर दिया
ये वहीं साल है जिस में यमन के गवर्नर अब्रहा अश्रम ने खाना काबा को ढाने के लिए मक्का पर चढ़ाई कीया था और अल्ल्लाह ने अबाबील नामी चिड़ियों के ज़रिए उनका सर्वनाश कर दिया था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें