एक रोज़ अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो अलैहे
वसल्लम सफा पहाड़ी के समीप बैठे हुए थे उसी समय वहाँ से अबू जहल का गुज़र हुआ वह आप के सामने आकर आप को अपशब्द कहने लगा और आप
को बहुत ज़यादा गालियाँ दी ,आप ने सब्र और शान्ति के साथ सब कुछ सूना और
बर्दाश्त कर गए, उस वक़्त अब्दुल्लाह बिन जुदआन की एक आज़ाद की हुई लौंडी जो सफा
पहाड़ी पर एक घर में रहती थी यह सारा माजरा देख और सुन रही थी ,अबुजहल आप के
साथ बदजुबानी करने के बाद काबा के समीप आकर कुरैशियों की महफ़िल में बैठ गया , कुछ ही देर के
बाद वहां से हमज़ा रज़ी अल्लाहो अंहो का गुज़र हुआ जो अपना तीर कमान गर्दन में लटकाए
हुए शिकार से लौट रहे थे जब उनका गुज़र लौंडी के पास से हुआ तो उसने कहा : ऐ
अबू ओमारा ! काश आपने अपने भतीजे के साथ अबुजहल की बद्सोलुकी देखि होती जिसने उनको
बहुत ज्यादा गाली दी और उनके साथ
बद्सोलूकी की , लेकिन मुहम्मद ने कोई
बात नहीं की , यह सुन कर हमज़ा गज़बनाक हो गए और महफ़िल
में जा कर अबू जहल के सर पर कमान से जोर से मारा जिससे उसका सर ज़ख़्मी हो गया और उस
से कहा :तुम मेरे भतीजे को गाली देते हो जबकि मैं ने उसका धर्म कबूल कर लिया है , मैं वही कहता हूँ
जो वह कहता है ,अगर तुम्हारे अन्दर हिम्मत है तो मरी तरफ हाथ
बढ़ा कर देखो .
बनू मख्जूम के कुछ लोग अबू जहल की मदद के लिए
उठे लेकिन अबुजहल ने उनको रोका और कहा कि जाने दो मैंने इसके भतीजे सही में
बहुत ज्यादा गालियाँ दी हैं .
Hello there! I just want to offer you a huge thumbs up for the
जवाब देंहटाएंexcellent info you have here on this post. I'll be coming back to your website for more soon.
My webpage ... this site